IPL-13: स्टोक्स ने कहा- मुंबई के मैच वाली मानसिकता के साथ ही इस मैच में खेला था

Played in this match with the match mentality of Mumbai: Stokes
IPL-13: स्टोक्स ने कहा- मुंबई के मैच वाली मानसिकता के साथ ही इस मैच में खेला था
IPL-13: स्टोक्स ने कहा- मुंबई के मैच वाली मानसिकता के साथ ही इस मैच में खेला था
हाईलाइट
  • मुंबई के मैच वाली मानसिकता के साथ ही इस मैच में खेला था : स्टोक्स

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। एक और बेहतरीन पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ गए थे जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अख्तियार की थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टोक्स ने शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी। शुक्रवार को पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल की 99 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। स्टोक्स की 50 रनों की पारी और संजू सैमसन की 48 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया। स्टोक्स को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, जब आप उस स्थिति में होते है जिस स्थिति में हमारी टीम है तो आपके पास खोने को कुछ नहीं होता है। मैं इस जीत से काफी खुश हूं। मैं इस मैच में उसी मानसिकता के साथ गया था जिस मानसिकता के साथ मुंबई के खिलाफ खेला था, नई गेंद का फायदा उठाने की। उन्होंने कहा, हमारी टीम के पिछले मैच के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला था। इस मैच से पहले कुछ दिन मैंने अच्छी ट्रेनिंग की। इस मैच में मिली जीत ने राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।

Created On :   31 Oct 2020 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story