पार्ल टी-20 : मलान के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

Parle T20: Malans half-century helped England win
पार्ल टी-20 : मलान के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत
पार्ल टी-20 : मलान के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत
हाईलाइट
  • पार्ल टी-20 : मलान के अर्धशतक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

डिजिटल डेस्क, पार्ल। डेविड मलान (55) के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यहां बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने एक गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आसान से लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (14) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद जोस बटलर (22) भी पवेलियन लौट लिए। जॉनी बेयस्टो तीन रन ही बना सके। मलान को फिर बेन स्टोक्स (16) और कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर लुंगी नगिदी ने मलान को आउट कर दिया। सैम कुरैन (1) भी आउट हो गए। कप्तान मोर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके साथ क्रिस जोर्डन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और टीम लगातार विकेट खोती रही। टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 29, रासी वान डर डुसैन ने 25 रनों की पारी खेली।

Created On :   30 Nov 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story