अगले साल एथेंस में मार्च में होंगे आईओसी के अध्यक्ष पद के चुनाव

Next year IOC elections will be held in Athens in March
अगले साल एथेंस में मार्च में होंगे आईओसी के अध्यक्ष पद के चुनाव
अगले साल एथेंस में मार्च में होंगे आईओसी के अध्यक्ष पद के चुनाव
हाईलाइट
  • अगले साल एथेंस में मार्च में होंगे आईओसी के अध्यक्ष पद के चुनाव

डिजिटल डेस्क, लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव अगले साल मार्च में एथेंस में होने वाले आईओसी के 137वें सत्र में होंगे। यह सत्र 10 से 12 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। यह फैसला आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया। आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने, आईओसी के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक की गैरमौदूगी में, आईओसी अध्यक्ष के चुनावों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और यह चुनाव आईओसी के 137वें सत्र में आयोजित किए जाएंगे। इस बैठक की अध्यक्षता आईओसी के वाइस प्रेसीडेंट अनिता डे फ्रांट्स ने की।

बयान में कहा गया, इस बात पर सहमति बनी की 20 नवंबर-2020 से पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक को देखते हुए यह यह फैसला लिया गया है कि 137वें सत्र में जो अध्यक्ष चुना जाएगा वो ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह के बाद अपना कार्यभार संभालेगा ताकि ओलम्पिक खेलों की मेजबानी में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। बाक ने 17 जुलाई को आईओसी के 136वें सत्र में कहा था कि वह दोबारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

Created On :   8 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story