88.13 मीटर दूर भाला फेंककर जीता ऐतहासिक सिल्वर मेडल 

88.13 मीटर दूर भाला फेंककर जीता ऐतहासिक सिल्वर मेडल 
फिर छाए नीरज चोपड़ा 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर जीता ऐतहासिक सिल्वर मेडल 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को पहला ऐतहासिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया। चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो कर उन्होंने ये कारनामा किया। 6 में से नीरज चोपड़ा के 3 थ्रो फाउल करार दिए गए। 

नीरज चोपड़ा के प्रयास -

पहला थ्रो- फाउल
दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर
तीसरा थ्रो- 86.37 मीटर
चौथा थ्रो- 88.13 मीटर
पांचवा थ्रो- फाउल
छठा थ्रो- फाउल

नीरज चोपड़ा के अलावा इस प्रतिस्पर्धा में भारत के रोहित यादव भी थे, लेकिन वह शुरुआती तीन थ्रो के बाद टॉप-8 में जगह नहीं बना सके और मेडल की रेस से बाहर हो गए थे। 

एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड मेडल

दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स ने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर के किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.46 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे

बता दे, एंडरसन ने दोहा डायमंड लीग में 93.07 मीटर का थ्रो किया था। 

नीरज का शानदार प्रदर्शन जारी 

गोल्डन ब्यॉय नीरज चोपड़ा का ओलंपिक के बाद से शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर का थ्रो कर गोल्ड, जबकि स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

Created On :   24 July 2022 8:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story