नेशनल कार्टिंग : सूरिया, रुहान और इशान बने चैम्पियन

National Karting: Suriya, Ruhan and Ishan became champions (lead-1)
नेशनल कार्टिंग : सूरिया, रुहान और इशान बने चैम्पियन
नेशनल कार्टिंग : सूरिया, रुहान और इशान बने चैम्पियन
हाईलाइट
  • नेशनल कार्टिंग : सूरिया
  • रुहान और इशान बने चैम्पियन (लीड-1)

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कोयम्बटूर के सूरिया वारातन और बेंगलुरू के रुहान अल्वा तथा इशान मधेश ने इस सप्ताहांत समाप्त मेको-एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप (एक्स30 क्लास) का क्रमश: सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। कोरोना के बीच सम्पन्न होने वाली यह पहली नेशनल चैम्पियनशिप है और इसका आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच हुआ।

सीनियर क्लास में सूरिया ने पांचवें और अंतिम राउंड में 138 प्वाइंट के साथ शुरुआत की। लेकिन उन्होंने कुल 161 अंकों के साथ चैम्पियनशिप अपने नाम की। चेन्नई के निर्मल उमाशंकर 142 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि बेंगलुरू के रिशोन राजीव ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर क्लास में रुहान ने कुल 184 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि रोहान मधेश ने दूसरा स्थान पाया। रोहान ने कुल 143 अंक जुटाए।

इसी तरह कैडेट रोहान के भाई इशान ने अंतिम राउंड में सभी चार रेसों पर कब्जा किया और विजेता बने। पुणे के साई शिव माकेश को दूसरा स्थान मिला। बेंगलुरू के अंशुल साई को चैम्पियनशिन में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Created On :   23 Nov 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story