32 साल पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने डेब्यू टेस्ट में किया था ये कारनामा, आंकड़े देख हैरान रह जाएगे
डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। भारत ने गाबा में आज से शुरू हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफचौथे टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया। ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडु टीम में एक साथ खेलते हैं। इसी तरह आज से 32 साल पहले 1998 में भारतीय टीम में एक स्पिन गेंदबाज ने डेब्यू किया था और पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। इस पूर्व भारतीय लेगस्पिनर का नाम है नरेंद्र हिरवानी। दरअसल, 1988 में 11 जनवरी से 15 जनवरी तक वेस्डइंडीज के खिलाफ मद्रास में टेस्ट मैच खेला गया था। 15 जनवरी को टेस्ट मैच के अंतिम दिन हिरवानी ने अपनी स्पिन का ऐसा जादू बिखेरा की वेस्डइंडीज की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
इंडिया ने यह मैच 255 रनों से जीता और सीरीज में बराबरी की थी। डेब्यू टेस्ट में नरेंद्र हिरवानी की उम्र महज 19 साल थी। उन्होंने इस मैच में कुल 16 विकेट लिए। दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः8-8 विकेट लिए। उन्होंने आस्ट्रेलिया के गेंदबाज बॉब मासी के रिकार्ड को तोड़ दिया था। पहली पारी में शुरुआती दो विकेट के बाद सभी 8 विकेट हिरवानी ने लिए थे। इसी तरह दूसरी पारी में हिरवानी ने तीसरा और 10वां विकेट छोड़कर सभी विकेट उन्होंने ही लिए थे।
इस मैच में विकेट कीपर किरण मौरे ने दूसरी पारी में 5 स्टम्प आउट किए थे और पहली पारी में एक। यह भी एक रिकार्ड है। नरेंद्र हिरवानी ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट मैच और 18 वन-डे मैच खेले।
Created On :   15 Jan 2021 5:42 PM IST