मिशन ओलंपिक सेल ने बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने को मंजूरी दी

Mission Olympic Cell approved to train Bajrang in America
मिशन ओलंपिक सेल ने बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने को मंजूरी दी
मिशन ओलंपिक सेल ने बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने को मंजूरी दी
हाईलाइट
  • मिशन ओलंपिक सेल ने बजरंग को अमेरिका में ट्रेनिंग करने को मंजूरी दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को अमेरिका में करीब एक महीने तक ट्रेनिंग करने को मंजूरी मिल गई है। यह निर्णय 26 नवंबर को 50वीं मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में लिया गया। अमेरिका के मिशिगन स्थित क्लीफ कीन रेसलिंग क्लब में चार दिसंबर से शुरू होने वाली कैम्प अगले साल तीन जनवरी तक चलेगी और इसमें करीब 14 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

बजरंग लॉकडाउन के बाद से सोनीपत के साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और अब वह अपने कोच इमजेरियोस बेंटिंडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका दौरे पर जाएंगे। अमेरिका में अपने ट्रेनिंग कैम्प के दौरान बजरंग मुख्य कोच और दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन सर्जेई बेलोगाजोव के मार्गदर्शन में टॉप इंटरनेशनल पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। बजरंग ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के दौरान अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था।

Created On :   28 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story