मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार से नाराज कोहली ने मैच रेफरी को दी गालियां

MI vs RCB :Angry Virat Kohli abused match referee after the match
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार से नाराज कोहली ने मैच रेफरी को दी गालियां
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार से नाराज कोहली ने मैच रेफरी को दी गालियां

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। IPL 12 में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच का नो बॉल विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बेंगलुरू के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की नाराजगी सातवें आसमान पर है। मैच के बाद मैदान पर मौजूद अंपायर एस रवि पर भड़ास निकालने के बाद उन्होंने मैच रेफरी मनु नायर को भी नहीं बख्शा। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने नायर को उनके कमरे में जाकर जमकर गालियां दीं। बता दें कि इस रोमांचक मैच में अंपायर ने लसिथ मलिंगा के अखिरी ओवर में एक नो बॉल नहीं पकड़ पाए थे। IPL के इस सातवें मैच में बेंगलुरू को मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। 

6 रन के मामूली अंतर से मैच गंवाने से नाराज RCB के कप्तान विराट कोहली ने मैच रेफरी की जमकर क्लास ली। एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने थर्ड अंपायर को उनके कमरे में जाकर गालियां दीं और साथ ही कहा कि आचार संहिता तोड़ने पर उन्हें सजा मिलती है तो वो इसकी चिंता नहीं करते। इससे पहले कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि हम IPL खेल रहे हैं, कोई क्लब क्रिकेट नहीं, अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखकर अंपायरिंग करना चाहिए। करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा। अंपायरों को अधिक सजग होना चाहिए था। कोहली ने यह भी माना कि उनकी टीम के गेंदबाजों को मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी।

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए इस मैच का रोमांच चरम पर था। बेंगलुरू को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। क्रिज पर खेल रहे थे शिवम दुबे और एबी डिविलियर्स। ओवर की अखिरी गेंद पर बेंगलुरू सात रन चाहिए थे, लेकिन शिवम दुबे एक ही रन बना सके। यह आखिरी गेंद मलिंगा ने नो बॉल फेंक दी, लेकिन अंपायर एस रवि ने यह नहीं देखा। इसी के चलते RCB 6 रनों से मैच हार गई। 

Created On :   29 March 2019 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story