न्यूजीलैंड क्रिकेट के नए चेयरमैन बने मार्टिन स्नेडेन

Martin Snedden becomes the new chairman of New Zealand cricket
न्यूजीलैंड क्रिकेट के नए चेयरमैन बने मार्टिन स्नेडेन
न्यूजीलैंड क्रिकेट के नए चेयरमैन बने मार्टिन स्नेडेन
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट के नए चेयरमैन बने मार्टिन स्नेडेन

ऑकलैंड, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। पूर्व क्रिकेटर मार्टिन स्नेडेन न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। वह ग्रेग बारक्ले का स्थान लेंगे जिन्होंने आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

स्नेडेन ने न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट और 93 वनडे मैच खेले हैं। वह एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। वह रग्बी वर्ल्ड कप 2011 के भी मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं।

स्नेडेन ने कहा, मैं ग्रेग का बेहतरीन योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उनकी सफलता के कारण ही वह आईसीसी में चेयरमैन चुने गए हैं। साथ ही मैं एनजेडसी निदेशकों का भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। मुझे पता है कि मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट और उनकी शानदार प्रबंधन टीम के साथ मिलकर हम अच्छा काम करेंगे।

स्नेडेन तत्काल प्रभाव से अपने पद संभालेंगे।

जेएनएस

Created On :   2 Dec 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story