लियोनेल मेसी ने रचा नया कीर्तिमान, इंटरनेशनल मैचों में पूरे किए 100 गोल
- मेसी ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों कि सूची में अपना स्थान रखने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने एक और कीर्तीमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने क्यूरासाओ (Curaçao) के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में हैट्रिक लगाने के दौरान अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 गोल पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले यह कारनामा पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो(122 गोल) और ईरान के खिलाड़ी अली देई (109) कर चुके है।
मंगलवार को खेले गए इंटरनेशनल फ्रेंडली मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्यूरासाओ को 7-0 के विशाल अंतर से हराया। इस दौरान मेसी ने हैट्रिक भी लगाई। 20वें मिनट में मेसी ने बॉक्स के कोने से बेहतरीन फुटवर्क दिखाते हुए दाहिने पांव से फुटबॉल को गोलपोस्ट का रास्ता दिखाया और इसके साथ ही वो फुटबॉल इतिहास में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। मेसी ने इसके बाद 33वें मिनट में एक क्रास को गोलकीपर के दाहिने ओर से नेट के भीतर डाला और अपना दूसरा गोल दागा। लियोनेल मेसी यही नहीं रूके, मैच के 37वें मिनट में एक आसान सा गोल कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने एक असिस्ट भी किया। मैच के 39वें मिनट में उन्होंने साथी खिलाड़ी ऐंजो फर्नाडेज को डी के कोने पर एक बॉल पास की जिसे फर्नांडेस ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की।
अगर हम बात करें मेसी के अचीवमेंट्स की तो यह फेहरिस्त काफी लंबी है। उन्होंने एक वर्ल्ड कप, 7 बैलेन डी ऑर, दो बार फीफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, यरोपीयन गोल्डन शू 6 बार साथ ही दुनियाभर के लगभग फुटबॉल से संबंधित सभी बड़े उप्लब्धियां अपने नाम की हैं। 35 साल के मेसी वर्तमान में फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
Created On :   29 March 2023 7:10 PM IST