कुश्ती फेडरेशन खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान, बजरंग पुनिया - साक्षी मलिक सहित कई दिग्गज शामिल

Legendary wrestler sitting on protest against Wrestling Federation
कुश्ती फेडरेशन खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान, बजरंग पुनिया - साक्षी मलिक सहित कई दिग्गज शामिल
पहलवान हुए नाराज कुश्ती फेडरेशन खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान, बजरंग पुनिया - साक्षी मलिक सहित कई दिग्गज शामिल
हाईलाइट
  • समस्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर अपने देश को इंटरनेशनल इवेंट्स में मेडल जीतकर गौरवमय क्षण प्रदान करता है लेकिन बदला में उसे क्या मिलता है? यह सवाल आपके मन में अवश्य उठेगा जब आपको पता चलेगा कि ओलंपिक और कॉमनवेल्थ जैसे इवेंट्स में पदक जीत चुके दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे है। आपने सही सुना, भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं, जिसमें ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि क्यों ये पहलवान अखाड़ा छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हुए है लेकिन इन खिलाड़ियों के ट्वीट के आधार पर कहा जा सकता है कि ये कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण से खुश नहीं है। इस बीच जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिलने के लिए भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है।  

इस दौरान टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है, वह लोग यहां से नहीं हटेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें समस्या किससे है तो उन्होंने कहा कि फेडरेशन हमारे लिए समस्याएं खड़ी करता है। हालांकि, समस्या के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने बताया कि वह इसके बारे में आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वह सारी जानकारी देंगे।

उधर, कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन-तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी विनेश फोगाट ने कहा कि उनकी मजबूरी है, जो उन्हें यहां आकर धरना देना पड़ रहा है। सभी पहलवानों ने इसके बारे में आपस में बातचीत की थी, उसके बाद ही इसको लेकर फैसला लिया गया। ये प्लान तब बना, जब सभी पहलवान इससे दुखी हो गए।  इन समस्याओं को फेडरेशन को भी बताया गया है, लेकिन अभी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। 

Created On :   18 Jan 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story