Italian open 2019: नडाल ने सितसिपास को हराया, फाइनल में जोकोविच से होगी भिड़ंत
डिजिटल डेस्क, रोम। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर -2 नडाल ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे 42 मिनट तक चला। नडाल का यह 50वां मास्टर्स 1000 फाइनल है। आठ बार के इटली ओपन चैंपियन नडाल का सामना फाइनल में वर्ल्ड नंबर -1 नोवाक जोकोविच से होगा।
It"s all come down to this! @djokernole @rafaelnadal | #ibi19
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 19, 2019
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अजेर्टीना के डिएगो श्वाटर्जमन को मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया है। जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्वाटर्जमन को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। वहीं नडाल ने इस जीत के साथ ही पिछले सप्ताह मेड्रिड में सितसिपास से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। नडाल और जोकोविच का फाइनल में अब तक 53 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से जोकोविच 28 और नडाल 25 बार फाइनल में जीते हैं। रोम में दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 मकुाबले हुए हैं। जिसमें से नडाल ने 4 और जोकोविच ने 3 मैच जीते हैं।
Created On :   19 May 2019 4:11 AM GMT