शुरुआत में विकेट लेना महत्वपूर्ण था : बाउल्ट

It was important to take wickets in the beginning: bowls
शुरुआत में विकेट लेना महत्वपूर्ण था : बाउल्ट
शुरुआत में विकेट लेना महत्वपूर्ण था : बाउल्ट
हाईलाइट
  • शुरुआत में विकेट लेना महत्वपूर्ण था : बाउल्ट

डिजिटल डेस्क, शारजाह। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्पष्ट सोच के साथ गए थे। बाउल्ट ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और 10 विकेटों से मैच जीत ली।

बाउल्ट ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत के दौरान कहा, शारजाह में कुछ बड़े स्कोर बने हैं। मैं केवल खुले दिमाग से गेंदबाजी करना चाहता था। हमने कुछ खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग की थी। कुल मिलाकर यह एक अच्छा दिन रहा। उन्होंने कहा, दोनों छोर से विकेट प्राप्त करना अच्छा था। इस प्रारुप में शुरुआत में ही विकेट लेने का महत्व हम सब जानते हैं। कभी कभी हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना शानदार था। बाउल्ट के अलावा बुमराह ने 25 रन देकर दो विकेट लिए और पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में चेन्नई के 24 रन पर पांच विकेट आउट कर दिए।

Created On :   24 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story