IPL2018: 21वीं सदी में जन्मा दुनिया का पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर, आईपीएल में डेब्यू

IPL2018:  Mujeeb Ur Rahman the youngest cricketer to play in IPL
IPL2018: 21वीं सदी में जन्मा दुनिया का पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर, आईपीएल में डेब्यू
IPL2018: 21वीं सदी में जन्मा दुनिया का पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर, आईपीएल में डेब्यू

 

डिजिटल डेस्क, मोहाली। मोहाली में रविवार को खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले में 17 साल के अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने पहली गेंद फेंकते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। युवा लेग स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में अपना डेब्यू किया। जिसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए और एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया। 

 

Image result for mujeeb ur rehman

 

मुनरो बने रहमान के पहले शिकार 

 

 

17 साल 11 दिन के इस युवा लेग स्पिनर ने आईपीएल में शानदार डेब्यू करते हुए अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो को चलता किया। मुनरो T-20 क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। मुनरो के नाम T-20 फॉर्मेट में शतक भी दर्ज है। मैच के दौरान रहमान ने शानदार खेल दिखाया और पंजाब की जीत में उनका अहम योगदान रहा। रहमान को पंजाब ने 4 करोड़ रुपए मेें खरीदा था। 

 

Image result for munro our vs punjab

 

21वीं सदी में जन्मा पहला इंटनेशनल प्लेयर

 

 

मुजीब-उर-रहमान का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ है, मुजीब ने साल 2017 में अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। मुजीब इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले खिलाड़ी हैं जो 21वीं सदी में पैदा हुए हैं और किसी देश की इंटरनेशनल टीम के सदस्य हैं। मुजीब अब तक 15 वनडे खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 35 विकेट हैं। आईपीएल से ठीक पहले मुजीब ने एक वन-डे में पांच विकेट भी हासिल किए थे। मुजीब ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। 

 

Image result for mujeeb ur rehman afghanistan

 


यूट्यूब से सीखी गेंदबाजी 

 

 

 अफगानिस्तान के इस युवा लेग स्पिनर का क्रिकेट के प्रति जुनून इससे ही समझा जा सकता है कि उन्होंने यूट्यूब पर देखकर गेंदबाजी के गुर सीखे। यूट्यूब पर मुजीब ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के गेंदबाजी के तरीके को देखा और फिर खुद ही अपने खेल को निखारते रहे। मुजीब के मुताबिक वो आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान आर अश्विन और श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस से काफी प्रभावित हैं। 

Created On :   9 April 2018 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story