IPL 2018 : आज सुपरसंडे, आईपीएल में होगा डबल धमाल

IPL 2018 : आज सुपरसंडे, आईपीएल में होगा डबल धमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में डबल धमाल होगा, आज IPL के दो मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से पहला मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दूसरा मैच रात 8 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में होगा।

 

 

Image result for IPL DELHI VS KINGS 11 PUNJAB

 

 

डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे पंजाब के "किंग"


आज दोपहर साढ़े 3 बजे IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब में टक्कर होगी। मैच पंजाब के होम ग्राउंड चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमों के कप्तान इस बार बदले हैं और वो पहले मैच में अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी जहां अनुभवी गौतम गंभीर के पास है तो वहीं पंजाब की कमान अश्विन ने थामी हुई है। अश्विन के पास भले ही IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन IPL मैचों का अनुभव उनके काम आ सकता है।   

 

 

Image result for GAYLE

 

 

गेल पर रहेगी नजर

 
दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में फैंस की नजर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर होगी। आपको बता दें कि क्रिस गेल IPL-11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरह से मैदान पर उतरेंगे, गेल को RCB ने रिलीज कर दिया था और पंजाब ने उन पर भरोसा जताया है। गेल अगर आज रंग में नजर आए तो एक बात तो साफ है कि पंजाब के फैंस बल्ले-बल्ले करते नजर आएंगे और दिल्ली के पसीने छूटेंगे। 

 

 

Image result for KKR VS RCB

 

 

नाइट राइडर्स से होगी रॉयल चैलेंजर्स की टक्कर

आज IPL का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रात 8 बजे से कोलकाता में होगा। कोलकाता इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रहा है और टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी संभालेंगे। आरसीबी का पिछला IPL सीजन अच्छा नहीं रहा था ऐसे में टीम इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने की कोशिश करेगी। 
  

Created On :   8 April 2018 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story