IPL 2018: किंग खान बोले ‘KKR है तैयार’

IPL 2018: किंग खान बोले ‘KKR है तैयार’

 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । आईपीएल का खुमार चढ़ने लगा है, फैंस के साथ खिलाड़ी और सेलिब्रिटीज सभी आईपीएल को लेकर जोश में हैं और अपने अपने तरीके से अपनी पसंदीदा टीम को चीयर्स करने में जुटे हुए हैं। आईपीएल शुरु होने से ठीक एक दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के एंथम सॉन्ग को नए अंदाज में रिलीज किया गया है जिसमें केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान केकेआर है तैयार बोलते नजर आ रहे हैं। 

 

शाहरुख का रंग बिरंगा अंदाज देखा क्या ? 

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर केकेआर के इस नए एंथम को रिलीज किया गया है। एंथम में शाहरुख नए अंदाज में नजर आ रहे हैं और जोश के साथ अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए केकेआर है तैयार बोलते दिख रहे हैं। 

 

KKR ANTHEM के लिए इमेज परिणाम

 

 

शाहरुख की अपील 

 

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पेज पर भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो केकेआर के फैंस को टीम को सपोर्ट करने के लिए कह रहे हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल के दौरान अपनी टीम के लगभग सभी मैचों में मैदान पर मौजूद रहते हैं टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं। इस बार उनने फैंस से भी अपील की है कि वो केकेआर का हौसला बढ़ाएं। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भले ही मैच जीते या हारे लेकिन उनके फैंस का जोश टूर्नामेंट के दौरान देखने लायक होता है। 

 

 

KKR ANTHEM के लिए इमेज परिणाम

 

इस बार कार्तिक के हाथों में केकेआर की कमान 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर इस बार कोलकाता में नजर नहीं आएंगे। गंभीर को टीम मालिकों ने रिलीज कर दिया था जिसके बाद दिल्ली ने गंभीर को खरीदा  है। गंभीर को रिलीज करने के बाद केकेआर की कप्तानी की कमान दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है जिनसे उम्मीद है कि वो भी गंभीर की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स को कामयाबी के शिखर पर ले जाएंगे।

Created On :   6 April 2018 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story