IPL 2018: दिल्ली को बड़ा झटका, कैसे होगी भरपाई ?

IPL 2018 Delhi daredevils Kagiso Rabada out of league due to back injury
IPL 2018: दिल्ली को बड़ा झटका, कैसे होगी भरपाई ?
IPL 2018: दिल्ली को बड़ा झटका, कैसे होगी भरपाई ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 यानी IPL-2018 के शुरु होने से ठीक पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के धुरंधर गेंदबाज कगिसो रबादा कमर दर्द के चलते आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। रबादा को कमर दर्द के कारण तीन महीनों तक मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई है जिसके कारण रबादा आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। 


4.20 करोड़ में रबाडा को खरीदा था

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को रबादा के आईपीएल से बाहर होने पर तगड़ा झटका  लगा है। दिल्ली ने रबादा को 4.20 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। रबादा हाल ही के दिनों में अच्छी फॉर्म में भी थे और उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार टेस्ट मैचों में 23 विकेट भी झटके थे जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

 

Image result for kagiso rabada ipl



आखिरी टेस्ट के दौरान बढ़ा दर्द  

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान रबादा की कमर में दर्द होने की बात सामने आई थी। टेस्ट के आखिरी दिन थकान और कमर दर्द के चलते रबादा सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद जब रबादा से उनके बिजी शेड्यूल के बारे में पूछा गया था तो रबादा ने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास इसका जवाब नहीं है लेकिन मुझे इस बारे में कुछ सोचना होगा क्योंकि मैं 10-15 साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं ।

रबाडा की जगह कौन ?

रबाडा के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब दिल्ली डेयरडेविल्स उनकी जगह किसे अपनी टीम में शामिल करता है ये देखने वाली होगी. अगर बात विकल्पों की जाए तो दिल्ली के सामने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर, रबादा के हमवतन मोर्ने मोर्कल, इंग्लैंड के टाइमल मिल्स, और इंग्लैंड के डेविड विली मौजूद हैं।

8 अप्रैल को दिल्ली का पहला मुकाबला 

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का आईपीएल का सफर 8 अप्रैल को शुरु होना है। अपने पहले मैच में दिल्ली का सामना पंजाब से होगा।

Created On :   6 April 2018 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story