IPL-13 : औरेंज कैप राहुल और पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार

IPL-13: Orange cap Rahul and Purple cap Rabada retained
IPL-13 : औरेंज कैप राहुल और पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार
IPL-13 : औरेंज कैप राहुल और पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार
हाईलाइट
  • आईपीएल-13 : औरेंज कैप राहुल और पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार

डिजिटल डेस्क, शारजाह। आईपीएल-13 के 23वें मैच के समापन के बाद औरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास ही है और पर्पल कैप भी दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबादा के पास है। आईपीएल में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया।

रबादा ने राजस्थान के खिलाफ 3.4 ओवरों की गेंदबाजी में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस सीजन में अब तक उनके 15 विकेट हो गए हैं। उनके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने छह मैचों में अब तक 11 विकेट लिए हैं। बुमराह के टीम साथी छह मैचों में 10 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर है।

राहुल के अब छह मैचों में 313 रन हो गए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम छह मैचों में 299 रन हैं। पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 281 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। टीम अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं। उसके छह मैचों से 10 अंक हो गए हैं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस छह मैचों से आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

 

Created On :   10 Oct 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story