IPL-13: आज दिल्ली-हैदराबाद आमने-सामने, प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी DC

IPL-13: आज दिल्ली-हैदराबाद आमने-सामने, प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी DC
हाईलाइट
  • IPL-13 का 47वां मैच आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 47वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। दिल्ली और हैदराबाद का लीग स्टेज में यह 12वां मैच होगा। दोनों टीमें लीग स्टेज में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। अब हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। वहीं, दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर
बता दें कि, दिल्ली लीग में हुए अपने पिछले 11 मैचों में से 7 जीती और 4 हारी है। वहीं हैदराबाद अपने पिछले 11 मैचों में से सिर्फ 4 जीती है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 14 अकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 16 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 10 जीते हैं। जबकि दिल्ली 6 मैच जीतने में सफल रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, हैदराबाद ने यहां अब तक 9 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 4 में उसे हार मिली है। वहीं दिल्ली के अब तक यहां 7 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 5 जीते हैं और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनों टीमें -

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

Created On :   27 Oct 2020 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story