आईओएस स्पोर्ट्स ने भाला फेंक एथलीट शिवपाल के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अग्रणी खेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने युवा भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह के साथ करार करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस करार के तहत यह खेल प्रबंधन समूह शिवपाल के सभी वाणिज्यिक हितों के कार्य को संभालेगा। 24 वर्षीय शिवपाल इस साल की शुरूआत में उस समय सुर्खियों में आए थे जब वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले केवल दूसरे भाला फेंक एथलीट बने थे। उन्होंने मार्च में पोश्चेट्रम में 85.47 मीटर के क्वालीफिकेशन मानक को तय करके टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।
शिवपाल से पहले, राष्ट्रमंडल खेलों की दो स्वर्ण पदक विजेता एथलीटों मनिका बत्रा और मीराबाई चानू भी आईओएस स्पोर्ट्स के साथ करार चुकी है। आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट इस करार में मनिका और चानू के सोशल नेटवक साइटों पर उनकी छवि, प्रोफाइल, लाइसेंसिंग, डिजिटल अधिकार आदि चीजों को प्रबंधित करेगी। शिवपाल ने 2019 में दोहा में प्रतिष्ठित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता था, जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।
Created On :   28 Aug 2020 8:00 PM IST