कोरोना से लड़ाई में आगे आए भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी

Indian football team players came forward in battle with Corona
कोरोना से लड़ाई में आगे आए भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी
कोरोना से लड़ाई में आगे आए भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी
हाईलाइट
  • उन्होंने कहा अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं
  • छेत्री ने ट्विटर पर लिखा
  • हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं
  • हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में टीम के खिलाड़ी आगे आए हैं।

छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है।

उन्होंने कहा, हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं।

हल्दर ने कहा, बैरकपुर मंगल पांडे फुटबाल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं। 

अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं। इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं।

हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है।

इस बीच, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।

Created On :   31 March 2020 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story