चौथे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया, सीरीज पर जमाया 4-1 से कब्जा
- श्रेयस ने लगाई टी-20 करियर की सातवीं फिफ्टी
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 188 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं जवाब में वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवरों में 100 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शिमरन हेटमायर वेस्टइंडीज टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 56 रनों की पारी खेली।
भारतीय स्पिनरों का रहा जलवा, सभी 10 विकेट झटके
भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सभी 10 विकेट लिए। रवि विश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 3-3 सफलताएं मिलीं।
अययर ने जमाई शानदार फिफ्टी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर इस मैच में भारतीय की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए मात्र 4.3 ओवर में 38 रनों की पार्टनरशिप हुई। भारत को पहला झटका 38 रनों के स्कोर पर ईशान किशन के रुप में लगा। वह 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे दीपक हुड्डा ने श्रेयस के साथ 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा 25 गेंदो पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रुप में लगा। उन्हें होल्डर ने 64 रनों के स्कोर पर आउट किया। अपनी पारी में श्रेयस ने 40 गेंदों का सामना किया और 8 चौके व 2 छक्के मारे।
बता दें कि यह श्रेयस के टी-20 करियर की सातवीं फिफ्टी थी। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं अनुभवी दिनेश कार्तिक चौथे मैच के जैसे आज फिर असफल साबित हुए और मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट ओडियन स्मिथ ने लिए। उन्होंने 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किये। वहीं जेसन होल्डर, ड्रेक्स और हेडन वॉल्स ने 1-1 विकेट लिया।
टीम इंडिया की चौकाने वाली प्लेइंग इलेवन
सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए। रोहित शर्मा अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बने। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने टीम की कप्तानी की। ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया। वहीं कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने।
इन प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें
भारत - हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज - एस. ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडेन वॉल्श, डोमिनिक ड्रेक्स और ओबेड मैकॉय।
Created On :   8 Aug 2022 12:29 AM IST