टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम पर विचार करेगी आईसीसी, बीसीसीआई ने कहा संयुक्त प्रयास की जरूरत

ICC will consider Test Championship schedule, BCCI said joint effort is needed
टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम पर विचार करेगी आईसीसी, बीसीसीआई ने कहा संयुक्त प्रयास की जरूरत
टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम पर विचार करेगी आईसीसी, बीसीसीआई ने कहा संयुक्त प्रयास की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने पिछले साल अगस्त में एशेज सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत की थी जिसका फाइनल लॉर्डस मैदान पर जून 2021 में खेला जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण कई सीरीज स्थगित कर दी गई हैं और आईसीसी इसके कार्यक्रम को भी पुनर्निर्धारित कर सकती है।

आईसीसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कोरोनावायरस का टेस्ट चैम्पियनशिप पर क्या असर पड़ेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो ऐसी स्थिति में विकल्पों को देखा जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, हम टूर्नामेंट्स की रणनीति का काम जारी रखे हुए हैं। लेकिन हम काम को जारी रखने की रणनीति भी बना रहे हैं जो हमें इस समय के बदलते माहौल में मदद करेगी। इसमें इस महामारी के कारण हम उन सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जो हमारे सामने हैं। अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि इसके लिए टीम प्रयास की जरूरत है वो सिर्फ आईसीसी से नहीं बल्कि सभी सदस्यों से।

अधिकारी ने कहा, सबसे पहले सभी को अपने आंतिरक मुद्दों पर काम करना होगा। जब तक सभी लोग मिलकर काम नहीं करते तब तक कुछ भी हल नहीं हो सकता, इसमें सभी बोर्ड शामिल हैं। यह महामारी निश्चित तौर पर आईसीसी और उनके नेतृत्व की परीक्षा लेगी।

 

Created On :   16 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story