T20 World Cup: टी-20 विश्व कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा, आईसीसी ने की पुष्टि

ICC confirms T20 World Cup -2021 to be held in India as per schedule
T20 World Cup: टी-20 विश्व कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा, आईसीसी ने की पुष्टि
T20 World Cup: टी-20 विश्व कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा, आईसीसी ने की पुष्टि
हाईलाइट
  • टी-20 विश्व कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा
  • आईसीसी ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगला टी-20 विश्व कप भारत में ही तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा इस विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

आईसीसी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, अभी तक भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है। 2020 और 2021 में दो लगातार टी-20 विश्व कप होने थे। 2020 विश्व कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा।

आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 विश्व कप 2022 में आस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा। भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था। आईसीसी ने कहा है कि वह अगर तब तक कोविड-19 महामारी खत्म नहीं होती है तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आईसीसी द्वारा जारी बयान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है, टूर्नामेंट में सभी स्वास्थ संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इस बात को सुनिश्चित करने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे भरोसा है कि हम हर चुनौती से पार पा लेंगे।

Created On :   12 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story