हिन्दू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे हार्दिक और नताशा, रॉयल अंदाज में नजर आया जोड़ा
- क्रिकेटर हार्दिक और एक्ट्रेस नताशा ने हिंदू रिति-रिवाजों से की शादी
- हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क मुंबई। वैलेंटाइन डे के मौके पर क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने हिंदू रिति-रिवाजों से भी उदयपुर में रॉयल शादी की है।15 फरवरी को दोनों ने सात फेरे लिए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल ने ये फोटोज खुद शेयर किया है जिसमें वे शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। शादी में कपल का 4 साल का बेटा अगस्तया भी मौजूद रहा। बता दें कि, हार्दिक और नताशा ने 2020 कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन कोविड की वजह से शादी में कम लोग ही शामिल हो पाए थे। ऐसे में अब कपल ने पूरे रीति रिवाजों के साथ धूम धाम से शादी रचा ली है। फैंस भी दोनों को शादी की बधाईंयां दे रहे हैं।
कपल ने शेयर की तस्वीरें
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर की और लिखा, 'नाऊ एंड फॉरएवर'। फोटोज में कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है। शादी में हार्दिक ने क्रीम कलर की गोल्डन कढ़ाई वाली शेरवानी और नताशा ने रेड और गोल्डन जोड़ा पहना हुआ था। वहीं नताशा ने डांयमड और मोतियों से भरी हैवी ज्वैलरी केरी की थी जो उन्हें रॉयल लुक दे रही थी। इसके बाद फेरे के लिए नताशा ने एक शाइनी रेड कलर की साड़ी को एक स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पेयर किया था। डेवी मेकअप और पोल्की ज्वेलरी से उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया। बता दें कि, कपल के आउटफिट को अबु जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था वहीं निकिता जयसिघांनी ने स्टाइल किया था।
भाई के साथ किया जमकर डांस
उदयपुर की उदयसागर लेक में बने रैफल्स होटल में हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। बारात में हार्दिक पंड्या और उनके भाई कुणाल पंड्या ने जमकर डांस किया। डीजे साउंड पर दोनों भाई जमकर थिरके। इसके बाद हिन्दू पंरपरा के अनुसार शाम करीब 7:45 बजे कपल ने सात फेरे लिए और एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया। शादी में क्रिकेटर ईशान किशन और दिनेश कार्तिक भी मौजूद रहे।
Created On :   17 Feb 2023 10:29 AM IST