गोल्फ : जोजो चैम्पियनशिप खिताब बचाने के लिए तैयार हैं टाइगर

Golf: Tiger ready to save Jojo Championship title
गोल्फ : जोजो चैम्पियनशिप खिताब बचाने के लिए तैयार हैं टाइगर
गोल्फ : जोजो चैम्पियनशिप खिताब बचाने के लिए तैयार हैं टाइगर
हाईलाइट
  • गोल्फ : जोजो चैम्पियनशिप खिताब बचाने के लिए तैयार हैं टाइगर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स 22 से 25 अक्टूबर तक केलीफोर्निया के थाउजेंड ओक्स के शेवुड काउंटी क्लब में शुरू हो रही जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत में पीजीए टूर और जोजो इंक ने कहा था कि यह टूर्नामेंट इस साल कोरोना के कारण सामने आए लॉस्टिक इश्यू के कारण जापान में नहीं खेला जाएगा और इसे अब शेरवुड काउंटी क्लब में आयोजित किया जाएगा।

वुड्स ने अपनी चुनौती की को लेकर कहा, मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं। यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है। जोजो चैम्पियनशिप में इस साल 78 पेशेवर हिस्सा लेंगे। इनमें 2019-20 के फेडएक्सकप प्वाइंट लिस्ट के गई प्रमुख खिलाड़ी और जापान गोल्फ टूर आर्गेनाइजेशन द्वारा नामति खिलाड़ी शामिल होंगे।

Created On :   24 Sept 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story