गोल्फ : लाहिड़ी और अटवाल ने कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप में हासिल किया कट

Golf: Lahiri and Atwal get cut in Corales Puntkana Championship
गोल्फ : लाहिड़ी और अटवाल ने कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप में हासिल किया कट
गोल्फ : लाहिड़ी और अटवाल ने कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप में हासिल किया कट
हाईलाइट
  • गोल्फ : लाहिड़ी और अटवाल ने कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप में हासिल किया कट

डिजिटल डेस्क, पुंटकाना (डोमिनिकन गणराज्य)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने यहां कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में कट हासिल कर लिया है। 33 साल के लाहिड़ी ने अच्छी शुरुआत की और वह 12 होल तक तीन अंडर चल रहे थे। लेकिन बाद में काफी शॉट ड्राप करने से इवन पार का कार्ड ही खेल सके। इसके बावजूद वह कट लगाने में सफल रहे। दूसरी तरफ 47 साल के अटवाल ने अंतिम तीन होल में से दो में बर्डी की बदौलत तीन अंडर 141 के स्कोर की कट लाइन में प्रवेश करने में कामयाब रहे। हालांकि अक्षय भाटिया (69-73) और डेनियल चोपड़ा (75-80) कट लगाने से चूक गए।

Created On :   26 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story