लगातार दूसरी हार पर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की आलोचना की
- न्यूजीलैंड से हार के बाद विराट सेना पर निशाना साधे गंभीर
- भारतीय क्रिकेट टीम में आत्मविश्वास की कमी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सोमवार को विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास प्रतिभा है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में बड़े नॉकआउट मैचों को जीतने के लिए उनमें आत्मविश्वास की कमी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत दबाव में आकर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से लगातार दो मैच हार चुका है। इस पर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम में टाइलेंट की कमी नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण मैचों को जीतने के लिए आत्मविश्वास की कमी है। उन्होंने कहा,आपके पास सभी प्रकार टाइलेंट हैं और आप द्विपक्षीय और अन्य चीजों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन जब इस बड़े टूर्नामेंट में आते है तो आपको आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होता है। जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। गंभीर ने आगे कहा,यह मैच सचमुच क्वार्टर फाइनल जैसा था। दिक्कत टीम की आत्मविश्वास में थी, अचानक जब आपको पता चलता है कि आपको मैच जीतना है और आप गलती नहीं कर सकते। वहीं, द्विपक्षीय मैचों में यह अलग बात होती है क्योंकि आप वहां गलतियां कर सकते हैं। लेकिन इस तरह के बड़े मैचों में आप बड़ी गलतियां नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में आत्मविश्वास की कमी है।
(आईएएनएस)
Created On :   1 Nov 2021 5:30 PM IST