IPL-13: गांगुली बोले- VIVO के जाने से BCCI को कोई आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा

Ganguly said after Vivos departure, it will not be called a financial crisis
IPL-13: गांगुली बोले- VIVO के जाने से BCCI को कोई आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा
IPL-13: गांगुली बोले- VIVO के जाने से BCCI को कोई आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वीवो का आईपीएल के 13वें सीजन के मुख्य प्रायोजक के तौर पर बाहर जाने को वित्तीय संकट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। BCCI ने पिछले सप्ताह वीवो के साथ आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार को खत्म कर दिया था। यह फैसला वीवो से करार कायम रखने के बाद BCCI और आईपीएल गवर्निग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने लर्नफ्लिक्स द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा, मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा। यह थोड़ा सा झटका है और आप इससे तभी निपट सकते हैं जब आप कुछ समय तक पेशेवर तौर पर मजबूत रहेंगे तो। उन्होंने कहा, लेकन चीजें एक रात में नहीं आती हैं। और बड़ी चीजें एक रात में नहीं जातीं। आपकी लंबे समय तक तैयारी आपको नुकसान के लिए तैयार करती हैं, आपको सफलता के लिए तैयार करती हैं।

उन्होंने कहा, आप दोनों विकल्प खुले रखते हो। यह प्लान-ए या प्लान-बी की तरह होता है। समझदार लोग करते हैं। समझदार ब्रांड ऐसे ही करते हैं। BCCI काफी मजबूत संस्थान है- पहले के खेल, खिलाड़ी, प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बनाया है कि BCCI इस तरह के छोटे झटके से निपट लेगी।

 

Created On :   9 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story