फॉर्मूला-1 : टस्कन ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन

Formula-1: Hamilton gets pole position in Tuscan Grand Prix
फॉर्मूला-1 : टस्कन ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन
फॉर्मूला-1 : टस्कन ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन
हाईलाइट
  • फॉर्मूला-1 : टस्कन ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन

डिजिटल डेस्क, मुगेलो (इटली)। मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने टस्कन ग्रां प्री में शनिवार को पोल पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं उनकी टीम के साथ वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे। बोटास ने पहले क्वार्टर में बढ़त ली। वहीं हेमिल्टन तीसरे क्वार्टर में आगे रहे। रेनॉल्ट के इस्टेबन ओकन से टकराने के कारण बोटस को यहां घाटा हुआ और हेमिल्टन के हिस्से पोल पोजशिन आई। हेमिल्टन ने अपने करियर में 95वें बार पोल पोजीशन हासिल की है।

रेड बुल के मैक्स वस्टार्पेन तीसरे स्थान पर रहे और उनकी टम के साथी एलेक्स एल्बोन को चौथा स्थान मिला। चार्ल्स लेक्लार्क ने सुनिश्चित किया कि फरारी शीर्ष पांच में रहे। यह फरारी की ऐतिहासिक 1000वीं रेस है। उनकी टीम के साथी और चार बार के चैम्पियन सेबास्टियन वीटल दूसरे क्वाटर्र से आगे नहीं जा सके और 14वें स्थान पर रहे।

 

Created On :   12 Sept 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story