फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकार्ड पर नजर

Formula-1: Hamilton gets pole position in thinking, eyeing Schumachers record
फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकार्ड पर नजर
फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकार्ड पर नजर
हाईलाइट
  • फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन
  • शूमाकर के रिकार्ड पर नजर

डिजिटल डेस्क, सोचि। मर्सिडीज के लुइस हेमिल्टन ने शनिवार को रूस ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर ली है। यह हेमिल्टन का 96वां पोल पोजीशन है और उनकी नजरें अब जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने पर है। हेमिल्टन हालांकि दूसरे क्वार्टर में बाहर हो गए थे। ट्रैक लिमिट से छेड़खानी के चलते उनके दूसरे क्वार्टर के समय को रद्द कर दिया गया था जिसके कारण वह पीछे हो गए थे। यहां वह सेबास्टियन विटल से चौथे टर्न पर टकरा गए थे।

दोबारा शुरू होने पर हेमिल्टन ने दो सेंकेड के अंतर से लाइन क्रॉस कर ली। तीसरे क्वार्टर में उन्होंने चौथा सबसे तेज समय निकाला जिसमें पहले लैप में उन्होंने एक मिनट 31.391 सेकेंड का समय निकाला। क्वार्टर-1 में उनकी टीम के साथ वेटारी बोटास ने पहला स्थान लिया था। वह तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर मैक्स वरस्टापेन रहे। चौथे स्थान पर सर्जियो पेरेज, पांचवें स्थान पर डेनियल रिकाडरे रहे।

 

 

Created On :   26 Sept 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story