पूर्व भारतीय कोच कस्र्टन विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स कोचिंग दल से जुड़े

Former India coach Kirsten joins Netherlands coaching team for World Cup
पूर्व भारतीय कोच कस्र्टन विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स कोचिंग दल से जुड़े
क्रिकेट पूर्व भारतीय कोच कस्र्टन विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स कोचिंग दल से जुड़े
हाईलाइट
  • पूर्व भारतीय कोच कस्र्टन विश्व कप के लिए नीदरलैंड्स कोचिंग दल से जुड़े

 डिजिटल डेस्क एम्स्टर्डम। नीदरलैंड्स ने पूर्व दक्षिण अफ्ऱीकी बल्लेबाज गैरी कस्र्टन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला डैन क्रिस्टियन को टी20 विश्व कप कोचिंग स्टाफ दल से जोड़ा है। कस्र्टन के केपटाउन के एकेडमी में नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रयान कुक ने कई सालों तक काम किया है। इस एकेडमी में इस साल सितंबर महीने के दौरान नीदरलैंड्स टीम के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था, तभी कस्र्टन टीम से जुड़ गए थे। वहीं क्रिस्टियन टीम के विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद जुड़े। नीदरलैंड्स के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलैंड लीफेबवरे ने कहा, हम कस्र्टन और क्रिस्टियन को विश्व कप दल के साथ जोड़कर बहुत उत्साहित हैं। वे अपने साथ बहुत सारा ज्ञान और अनुभव लाएंगे, जो कि हमारे विश्व कप अभियान के लिए बहुत जरूरी है।

कस्र्टन इससे पहले 2009 और 2010 के टी20 विश्व कप के दौरान भारत और 2012 के विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्ऱीका के कोच रह चुके हैं। लेकिन कभी भी उनकी टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंची है। हालांकि इस आईपीएल सीजन में जब वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच थे तब टीम ने खिताब जीता था। इसके बाद वह इस साल हंड्रेड में वेल्श फायर टीम के भी कोच थे लेकिन यह टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। कस्र्टन ने इस मौके पर कहा, केपटाउन में डच टीम के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया और मैं एक सलाहकार के रूप में इनसे जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। टीम के सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और कुशलता से भरे हुए हैं। वे इस विश्व कप में प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार हैं।

क्रिस्टियन 2010, 2012 और 2014 के ऑस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप दल का हिस्सा थे, इसके अलावा पिछले टी20 विश्व कप में भी रिजर्व के रूप में दल से जुड़े हुए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों और हर मैदानों का बेहतर ज्ञान और अनुभव है। वह ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग बीबीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिस्टियन ने जोड़ा, पिछले दो सप्ताह इन लड़कों के साथ शानदार रहे हैं। मैं इनके अभ्यास से बहुत प्रभावित हूं और मैदान पर इनकी सफलता को देखने के लिए उत्साहित हूं।

नीदरलैंड्स ने सोमवार को अपना पहला अभ्यास मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 18 रन से हार मिली। अब उन्हें बुधवार को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। इसके बाद टीम पहले राउंड के मुख्य मुकाबलों में यूएई, नामीबिया और श्रीलंका से दो-दो हाथ करेगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Oct 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story