Forbes: रोजर फेडरर वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में टॉप पर, रोनाल्डो-मेसी को पीछे छोड़ा; टॉप-100 में विराट एकमात्र भारतीय

Forbes: Roger federer became the worlds highest-paid athlete, surpasses cristiano ronaldo and lionel messi
Forbes: रोजर फेडरर वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में टॉप पर, रोनाल्डो-मेसी को पीछे छोड़ा; टॉप-100 में विराट एकमात्र भारतीय
Forbes: रोजर फेडरर वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में टॉप पर, रोनाल्डो-मेसी को पीछे छोड़ा; टॉप-100 में विराट एकमात्र भारतीय

डिजिटल डेस्क। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट (world"s highest-paid athlete) बन गए हैं। फोर्ब्स मैगजीन ने शुक्रवार को वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है।

फेडरर पिछले साल 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर ने लगभग 7 अरब की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से की है। पिछली बार वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे। यह पहली बार है जब कोई टेनिस खिलाड़ी 1990 के बाद इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचा है। 

हाईएस्ट पेड मेंस एथलीट की लिस्ट में रोनाल्डो पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर मेसी हैं, उन्होंने रोनाल्डो से पिछले साल सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं।

वहीं अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं। 

टॉप-10 वर्ल्ड हाईएस्ट पेड मेंस एथलीट - 

नाओमी ओसाका वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट की लिस्ट में टॉप पर 
वहीं पिछले हफ्ते फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ल्ड हाईएस्ट पेड फीमेल एथलीट की लिस्ट जारी की थी। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट (world"s highest-paid female athlete) बनी।  4 साल से इस लिस्ट की टॉपर रहीं अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ ओसाका टॉप पर आई हैं। ओसाका ने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Created On :   30 May 2020 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story