भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवा टी-20 आज, इन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
- टीम के कई खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एशिया कप के लिए टीम में स्थान बनाना चाहेंगे
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे से शुरु होगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 5 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत और एक मैच में हार मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। टीम इंडिया सीरीज का यह आखिरी मैच जीतकर जहां सीरीज का समापन 4-1 से करना चाहेगी। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज की टीम भी अंतिम मैच जीतकर सीरीज में हार का अंतर कम करना चाहेगी।
जानिए कैसी रहेगी पिच, बारिश होने की है संभावना
फ्लोरिडा की पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। इसके पीछे का कारण है यहां का रिकॉर्ड यहां अब तक हुए 13 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम को महज 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं बात करें मौसम की तो मैच के समय फ्लोरिडा का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं बारिश होने के आसार भी हैं।
मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा। वहीं फैनकोड ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है।
एशिया कप के पहले अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका
इस सीरीज के बाद इसी महीने एशिया कप भी खेला जाना है जिसके लिए टीम का चयन होना बाकी है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एशिया कप के लिए टीम में स्थान बनाना चाहेंगे। दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि इन तीनों में से एक या दो खिलाड़ियों को ही एशिया कप में मौका मिलने की संभावना है।
यह हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।
Created On :   7 Aug 2022 6:43 PM IST