फराह ने जीता एंट्रीम कोस्ट हाफ मैराथन

Farah won the Antrim Coast Half Marathon
फराह ने जीता एंट्रीम कोस्ट हाफ मैराथन
फराह ने जीता एंट्रीम कोस्ट हाफ मैराथन
हाईलाइट
  • फराह ने जीता एंट्रीम कोस्ट हाफ मैराथन

डबलिन, 12 सितंबर (आईएएनएस)। चार बार के ओलंपिक चैंपियन ब्रिटिश एथटलीट मोहम्मद फराह ने यहां उत्तरी आयरलैंड में आयोजित एंट्रीम कोस्ट हाफ मैराथन रेस जीत ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह ही बुसेल्स में मेमोरियल वैन डैम मीटिंग में एक घंटे की दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाने वाले फराह ने शनिवार को यहां एक और शानदार रेस का समापन किया।

37 साल के फराह ने एक घंटे और 27 सेकेंड के समय के साथ रेस अपने नाम की। वह रेस में दूसरे स्थान पर रहने वाले मार्क स्कॉट से 12 सेकेंड आगे थे। वहीं, बेन कोनोर दूसरे स्थान पर रहने वाले स्कॉट से 16 सेकेंड पीछे थे और उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बेलफास्ट के स्टीफन स्कुलियन अपने घरेलू दर्शकों के सामने चौथे नंबर पर रहे। दो साल तक मैराथन में समय देने के बाद 2017 के बाद से फराह का ट्रैक पर यह दूसरी रेस थी। फराह को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 10,000 मीटर में अपने खिताब का बचाव करना है।

Created On :   12 Sept 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story