टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड और पाकिस्तान मजबूत टीम रही हैं
- टी20 वर्ल्ड कप में पाक व इंग्लैंड टीम सबसे मजबूत रही
- पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने पाक व इंग्लैंड की टीमों का किया तारीफ
डिजिटल डेस्क, शारजाह। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है। इसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि दोनों टीमें टूर्नामेंट में सबसे मजबूत रही हैं। उन्होंने कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए यूएई दूसरा घर रहा है। यहां पाकिस्तान ने लगातार 16 टी20 मैच जीते हैं। रविवार को पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराकर ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहकर सुपर 12 का स्टेज खत्म किया। अब गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि ग्रुप 1 के टॉपर इंग्लैंड का सामना बुधवार को न्यूजीलैंड से होगा।
हुसैन ने कहा, पाकिस्तान-इंग्लैंड अब तक की सबसे मजबूत टीम दिखी है, शुरुआत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की आक्रमकता और फिर आसिफ अली अपने स्टाइल से पारी को खत्म कर रहे हैं। रविवार को स्कॉटलैंड की हार पाकिस्तान की 16वीं जीत थी। यूएई वास्तव में उनके लिए दूसरे घर जैसा है। हुसैन ने कहा, जिन टीमों ने यहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझा, उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली है। वहीं, शनिवार को हार के बावजूद पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड भिड़ने को तैयार है।
(आईएएनएस)
Created On :   8 Nov 2021 8:00 PM IST