भारत दौरे पर डु प्लेसिस बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान

Du Plessis will remain the captain of the Test team on India tour
भारत दौरे पर डु प्लेसिस बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान
भारत दौरे पर डु प्लेसिस बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान
हाईलाइट
  • डु प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे
  • दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

जोहानसबर्ग, (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कौरी वान जिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

जिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डु प्लेसिस भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम के कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है। जिल ने कहा, फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा। जबकि टेस्ट सीरीज दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी।

 

Created On :   6 Aug 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story