दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से रेप का है आरोप

Delhi Capitals star bowler arrested by police from airport, accused of raping minor girl
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से रेप का है आरोप
क्रिकेट दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, नाबालिग लड़की से रेप का है आरोप
हाईलाइट
  • इन मामलों के बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने 8 सितंबर को आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था।

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके और नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को नेपाल पुलिस ने गुरुवार सुबह काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। संदीप को नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि संदीप अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए ही वापस देश लौटे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही अरेस्ट कर लिया। 

गौरतलब है कि हाल ही में एक 17 साल की नाबालिक लड़की ने इस स्टार गेंदबाज पर रेप के आरोप लगाते हुए कहा था कि संदीप ने काठमांडू की एक होटल मे उसका रेप किया था। जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला था। इन मामलों के बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने 8 सितंबर को आदेश जारी कर संदीप को सस्पेंड कर दिया था। 

फेसबुक पर पोस्ट कर खुद को बताया निर्दोष 

इन सभी आरोपों के वक्त संदीप विदेशी लीग सीपीएल खेल रहे थे, जिस वजह से वो देश नहीं लौट सके थे। संदीप ने इन सभी आरोपों के बाद सीपीएल को बीच में छोड़ देश लौटने की बात कही लेकिन वो फारार हो गए। विवाद बढ़ने के बाद संदीप ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर खुद को निर्दोष बताया। 

संदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसके वजह से मैं मानसिक तौर पर काफी परेशान हूं और समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। मैं बीमार हूं, लेकिन अब तबीयत में सुधार आ रहा है। मैं अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं और जल्द अपने देश लौटने का प्लान कर रहा हूं।" संदीप की इस पोस्ट से नेपाल पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चल गया और उन्होंने इंटरपोल की सहायता मांगी। जिसके बाद संदीप के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया गया। 

बता दें कि, 22 वर्षीय संदीप ने अब तक नेपाल के लिए 30 वनडे और 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने करीब 150 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा संदीप आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। साल 2018 और 2019 सीजन में संदीप ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 9 मुकाबलो में 13 विकेट हासिल किए थे। 
 

Created On :   6 Oct 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story