ईडन गार्डन्स के मैदान पर चेन्नई और कोलकाता की टक्कर, जीत की हैट्रिक लगाकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी सुपर किंग्स

Chennai and Kolkata clash at Eden Gardens ground, Super Kings would like to become table topper by scoring hat-trick of victory
ईडन गार्डन्स के मैदान पर चेन्नई और कोलकाता की टक्कर, जीत की हैट्रिक लगाकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी सुपर किंग्स
KKR vs CSK ईडन गार्डन्स के मैदान पर चेन्नई और कोलकाता की टक्कर, जीत की हैट्रिक लगाकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी सुपर किंग्स

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज रोमांचक रविवार के दूसरे मुकाबले में दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और चार बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमों का इस सीजन अभी तक का प्रदर्शन एक-दूसरे से वितरीत रहा है। जहां सुपर किंग्स की टीम जीत के रथ पर सवार है, वहीं नाइट राइडर्स जीत के ट्रैक पर वापसी करना चाहती है।

जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी सुपर किंग्स

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल के इस नए सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है। सीजन के ओपनिंग एनकाउंटर में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात से हारने के बाद सुपर किंग्स की टीम ने शानदार वापसी की और अगले पांच मुकाबलों में मुंबई, बैंगलोर, लखनऊ और हैदराबाद चार टीमों को हार थमाई। हालांकि इस दौरान टीम ने रॉयल्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबला गंवायां, लेकिन अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर टीम शानदार नजर आ रही है। कोलकाता के खिलाफ उनके होम ग्राउंड पर चेन्नई की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

हार के चौके से बचना चाहेगी नाइट राइडर्स

नए कप्तान नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस नए सीजन की शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन अब टीम दोबारा से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। कोलकाता ने सीजन के पहले मैच में पंजाब से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए बैंगलोर और गुजरात के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम अपने अगले तीन मैच गवांकर होम ग्राउंड पर पहुंची है। सुपर किंग्स के खिलाफ टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

कोलकाता पर भारी पड़ी है चेन्नई की टीम

आईपीएल के पंद्रह सीजन में से छह बार चैम्पियन रहने वाली दोनों टीमें अब तक 27 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में अपना दबदबा बनाते हुए 17 मैचों में बाजी मारी है। जबकि कोलकाता की टीम महज 9 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, जेसन रॉय, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, लिटन दास (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और नारायण जगदीसन।

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडु, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

Created On :   23 April 2023 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story