मुक्केबाज नीरज की आमिर को चुनौती-आपका समय और आपकी जगह

Boxer Neerajs challenge to Aamir - your time and your place
मुक्केबाज नीरज की आमिर को चुनौती-आपका समय और आपकी जगह
मुक्केबाज नीरज की आमिर को चुनौती-आपका समय और आपकी जगह
हाईलाइट
  • मुक्केबाज नीरज की आमिर को चुनौती-आपका समय और आपकी जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मुक्केबाज नीरज गोयट ने गुरुवार को एक बार फिर पूर्व विश्व विजेता मुक्केबाज आमिर खान को चुनौती दी है। पिछले साल नीरज का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं। इसी के कारण उनकी पाकिस्तानी मूल के आमिर के साथ होने वाला डब्ल्यूबीसी पर्ल विश्व चैम्पियनशिप मुकाबला टल गया था।

27 साल के मुक्केबाज अब पूरी तरह से फिट हैं और मुकाबला लड़ने को तैयार हैं। आईएएनएस से बात करते हुए नीरज ने कहा कि उनके और आमिर के बीच में होना वाला मुक्केबाजी मुकाबला अब कराया जाना चाहिए क्योंकि कोविड-19 के बीच अब खेल गतिविधियां शुरू होने लगी हैं।

उन्होंने कहा, जहां भी वो कहें, जब भी वो कहें, मैं मुकाबला करने को तैयार हूं। मैं रिंग में उन्हें देखना चाहता हूं। वह चैम्पियन मुक्केबाज हैं और उन्हें हराकर मुझे संतुष्टि मिलेगी। मैं उन्हें खचाखच भरे स्टेडियम में नॉक आउट करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आयोजक कोविड-19 को लेकर चिंतित हैं। इसलिए कोई समस्या नहीं है, वह लोग अपना समय ले सकते हैं और फिर मुकाबले की योजना बना सकते हैं।

नीरज ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा मुकाबला भारत में पेशेवर मुक्केबाजी को बढ़ावा देगा। मैं आमिर से लगातार फोन पर बात करता रहता हूं। हम रिंग के बाहर दोस्त हैं, लेकिन रिंग के अंदर हम पूरी तरह से अलग हैं।

नीरज ने अमेरिका गए विकास कृष्ण को भी बधाइयां दीं। उन्होंने कहा, वह वहां ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे लगता है कि वह अगले साल ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतेंगे। उनके अंदर वो जुनून है।

Created On :   10 Sept 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story