दिल्ली, मुबंई के बाद रग्बी विश्व कप ट्रॉफी की भुवनेश्वर ने की मेजबानी

दिल्ली, मुबंई के बाद रग्बी विश्व कप ट्रॉफी की भुवनेश्वर ने की मेजबानी
हाईलाइट
  • दिल्ली और मुबंई के बाद भुवनेश्वर ने वेब एलिस कप की मेजबानी की।
  • रग्बी ट्रॉफी 6 से 10 अगस्त तक भारत दौरे पर थी।
  • वेब एलिस कप के नाम से प्रसिद्ध रग्बी विश्व कप की ट्रॉफी इस समय भारत दौरे पर है।

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। वेब एलिस कप के नाम से प्रसिद्ध रग्बी विश्व कप की ट्रॉफी इस समय भारत दौरे पर है। आठवां चरण में फिलीपींस का दौरा कर रग्बी विश्व कप की ट्रॉफी भारत पहुंची। रग्बी ट्रॉफी 6 से 10 अगस्त तक भारत दौरे पर थी। दिल्ली और मुबंई के बाद भुवनेश्वर को वेब एलिस कप की मेजबानी करने को मौका मिला। वेब एलिस कप शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचा। जहां इसका जोरदार स्वागत हुआ। यहां ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में विद्धार्थी पहुंचे। यहां छात्राओं ने रग्बी खेल का लुत्फ भी लिया और वेब एलिस कप के साथ खूब सारी फोटोज भी खिंचवाई। भारत के बाद यह ट्रॉफी नेपाल, मलेशिया, पाकिस्तान, ब्राजील और चिली के दौरे पर रहेगी। 

Created On :   11 Aug 2018 11:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story