सभी टीमों ने जारी की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट, पंजाब और हैदराबाद ने किया कप्तानों को ड्रॉप

आईपीएल सभी टीमों ने जारी की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट, पंजाब और हैदराबाद ने किया कप्तानों को ड्रॉप
हाईलाइट
  • पंजाब किंग्स ने किया मयंक को रिलीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरु कर दी हैं। आईपीएल की सभी टीमों को आज 15 नवंबर को अगले सीजन के लिए अपने सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी। सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी हैं। आइए जानते हैं कौन-सी टीम ने किन प्लेयर्स को रिलीज और रिटेन किया है। साथ ही सभी टीमों के पर्स में कितने पैसे शेष हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीसन, हरि निशांत, भगत वर्मा, केएम आसिफ। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, दीपक चाहर, , राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, ड्वाइन प्रीटोरियस, मुकेश चौधरी, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमर देशपांडे, महेश दीक्षाना, मथीशा पथिराना। 

पर्स में शेष- INR 20.45

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स में होगा बड़ा बदलाव, इन दिग्गज खिलाड़ियों की  हो सकती है छुट्टी!

मुंबई इंडियंस 

रिलीज किए सभी गए प्लेयर्स- कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, फैबियन एलेन, आर्यन जुयाल, मयंक मारकंडे, बासिल थंपी, मुरुगन अश्विन, संजय यादव, राहुल बुद्धी ।

ट्रेड प्लेयर्स- जेसन बेहरेनडॉर्फ।

रिटेन किए गए प्लेयर्स- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, देवल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन।

पर्स में शेष- INR 20.55 करोड़

Mumbai Indians had lost the first 5 matches of the season In 2014 too know  what happened then the condition of the team - 2014 में भी मुंबई इंडियंस  हारी थी सीजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- जेसन बेहरेनडॉर्फ, शेरफेन रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, लवनिथ सिसोदिया, चामा मिलिंद 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, वनिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, डेविड विली, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीपा।

पर्स में शेष: 8.75 करोड़

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैसे तय करेगी प्लेऑफ का सफर, क्या हैं  समीकरण, जानिए यहां | TV9 Bharatvarsh

राजस्थान रॉयल्स 

रिलीज किए गए प्लेयर्स- जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, रस्सी वैन डेर डूसन, अनुनय सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, करुण नायर, कॉर्बिन बॉश, तेजस बरोका, शुभम गढ़वाल। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, ओबेड मैककॉय, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव। 

पर्स में शेष- INR 13.2 करोड़

IPL 2022, SRH vs RR Highlights: राजस्थान ने आईपीएल 2022 में किया 'रॉयल'  आगाज, हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की धमाकेदार जीत

दिल्ली कैपिटल्स 

रिलीज किए गए प्लेयर्स- शार्दुल ठाकुर, मनदीप सिंह, टिम सीफर्ट, श्रीकर भारत, अश्विन हेब्बार। 

ट्रेड प्लेयर्स- अमन खान

रिटेन किए गए प्लेयर्स-  ऋषभ पंत (कप्तान), , पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्किया, सरफराज खान, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, यश धुल, ललित यादव, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, विक्की ओस्तवाल, लुंगी एनगिडी। 

पर्स में शेष- 19.45 करोड़

IPL 2022: These two strong players will be included in the team of Delhi  Capitals against Lucknow/IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में  शामिल होगा यह दो धाकड़ खिलाड़ी -

लखनऊ सुपर जायंट्स 

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- जेसन होल्डर, मनीष पांडे, एविन लुईस, एंड्रयू टाय, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अवेश खान, रवि बिश्नोईआयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव।  

पर्स में शेष- 23.35 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दुनियाभर से 700 करोड़ के खिलाड़ी खरीदे, यूपी के सिर्फ  3 खिलाड़ियों की हुई खरीद | In the 15th season, the Super Giants defeated  Mumbai and Chennai to

गुजरात टाइटंस

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- रहमानुल्ला गुरबाज, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, गुरकीरत सिंह, डोमिनिक ड्रेक्स। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, दर्शन नालकांडे, नूर अहमद, जयंत यादव। 

पर्स में शेष- 19.25

CSK vs GT: इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी गुजरात टाइटंस

पंजाब किंग्स 

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, ओडियन स्मिथ, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, रितिक चटर्जी, ईशान पोरेल, प्रेरक मांकड़। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, प्रभसिमरन सिंह,  अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, राहुल चाहर , ऋषि धवन, राज बावा, अथर्व ताएडे, हरप्रीत ब्रार, नाथन एलिस, बलतेज सिंह। 

पर्स में शेष- INR 32.2 करोड़

IPL 2023 Punjab Kings again changed the captain mayank agarwal to shikhar  dhawan see the complete list पंजाब किंग्स ने फिर बदला कप्तान, देखिए अब तक  की पूरी लिस्ट - India TV

सनराइजर्स हैदराबाद

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- केन विलियमसन, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, प्रियम गर्ग, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, सुशांत मिश्रा। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स- एडेन मार्करम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, कार्तिक त्यागी, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।

पर्स में शेष- INR 42.25 करोड़

Bhuvneshwar Kumar First Choice For Sunrisers Hyderabad New Captain IPL 2022  | Sunrisers Hyderabad: इस खिलाड़ी को मिलेगी SRH की कमान? IPL में पहले भी  दिखा चुका है अपनी कप्तानी के जलवे |

कोलकाता नाईट राइडर्स 

रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स- पैट कमिंस, एलेक्स हेल्स, अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंग्स, शिवम मावी, अमन खान, एरोन फिंच, शेल्डन जैक्सन, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, अभिजीत तोमर, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, रासिख सलाम, प्रथम सिंह।  

ट्रेड प्लेयर्स- शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज।

रिटेन किए गए प्लेयर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा।  

पर्स में शेष- 7.05 करोड़

KKR vs PBKS Dream 11 Team Prediction, IPl 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा  सकते हैं दांव - ipl 2022 kolkata knight riders vs punjab kings indian  premier league match dream 11 captian vice captain wicket keeper batsman  bowlers all rounder – News18 हिंदी

 

Created On :   15 Nov 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story