फीफा महिला विश्व कप में खेलेंगी 32 टीमें

32 teams to play in FIFA Womens World Cup
फीफा महिला विश्व कप में खेलेंगी 32 टीमें
फीफा महिला विश्व कप में खेलेंगी 32 टीमें
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2023 में खेला जाएगा
  • फीफा महिला विश्व कप में अगले संस्करण से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी

ज्यूरिख, 1 अगस्त (आईएएनएस)। फीफा महिला विश्व कप में अगले संस्करण से कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2023 में खेला जाएगा। फीफा परिषद ने बुधवार को विश्व कप में टीमों की संख्या को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी। नए फॉर्मेट के तहत आठ ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी।

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेन्टिनो ने कहा, इस वर्ष फ्रांस में हुए फीफा विश्व कप की बड़ सफलता ने यह दिखा दिया कि अब महिला फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाने का समय आ गया है।

इन्फेन्टिनो ने कहा, यह विस्तार टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ नई टीमों से आगे तक पहुंचेगा। इसका मतलब है कि अब से दर्जनों अन्य सदस्य संघ यह सोचते हुए महिला फुटबाल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे कि उनके पास विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का वास्तविक मौका है। फीफा ने 2023 विश्व कप के मेजबान के लिए आवश्यकताओं और बोली प्रक्रिया की समयसीमा को भी संशोधित किया है।

Created On :   1 Aug 2019 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story