Neeraj Chopra Marriage: जाने कौन हैं हिमानी मोर, जिन्होंने चुराया गोल्डन बॉय का दिल, नीरज की तरह ही हैं एथलीट
- कौन हैं हिमानी मोर?
- हनीमून के लिए रवाना हो चुके हैं नीरज-हिमानी
- नीरज की तरह ही हैं एथलीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के गोल्डन बॉय नाम से मश्हूर स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार 19 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरत में डाल दिया। नीरज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की साथ ही उसमे उन्होंने लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक साथ लाया। प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहें।"
नीरज के शादी के तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन उनके फैंस ये जानने के लिए आतूर हो रहे हैं कि आखिर वो हैं कौन जिन्होंने भारत के स्टार एथलीट का दिल चुरा लिया। लोग ये जानने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं कि आखिर हैं कौन हिमानी और क्या करती हैं वो। तो चलिए हम आपको बताते है कि आखिर कौन हैं वो जिन्होंंने थामा है नीरज चोपड़ा का हाथ।
कौन हैं हिमानी?
दरअसल, नीरज चोपड़ा की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है। जो कि हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं। लेकिन फिलहाल वह अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए नीरज के चाचा भीम ने बताया कि ये नया शादीशुदा जोड़ा अपने हनीमून के लिए भी रवाना हो चुका है। हालांकि, उन्होंने शादी के वेन्यू का खुलासा करने से साफ मना कर दिया। हिमानी के बारे में एक खास बात पता चली कि नीरज की तरह ही वह भी एक एथलीट हैं। वह टेनिस में हाथ आजमा चूकी हैं।
हिमानी की एजुकेशन क्वालिफीकेशन
हिमानी की एजुकेशन की बात करें तो, उन्होंने दिल्ली के लिटिल एंजल्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने साल 2015 से 2018 तक दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन की पढाई की। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के न्यू हैंपशायर के फ्रैंकलिन पीयर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट एंड फिटनेस मैनेजमेंट में एमबीए किया। साथ ही उन्होंने इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मासटर्स ऑफ साइंस की डिग्री भी प्राप्त की है। फिलहाल हिमानी अमेरिका के एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिसटेंट हैं, जहां वह टेनिस टीम को भी मैनेज कर रही हैं। बता दें, हिमानी मोर पहले एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने साल 2017 में यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
Created On :   20 Jan 2025 1:27 AM IST