रचा इतिहास: मुशफिकुर ने रचा इतिहास, बने विदेश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज
- मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास
- बने विदेश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- तोड़ा तमीम इकबाल का रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेशी स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने देश का नाम रौशन कर दिया है। शनिवार को खेले गए मैच में मुशफिकुर ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा और विदेश में यह उनका पांचवा शतक है। इसी के साथ उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल को विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, विदेश में चार शतकों के साथ अब तक यह रिकॉर्ड तमीम के नाम था लेकिन शनिवार के मैच के बाद रहीम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी तमीम के आगे निकल गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें, बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोमिनुल हक के पास है, उन्होंने अपने करियर में कुल 12 टेस्ट शतक जड़े हैं। इससे पहले, मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तमीम इकबाल के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 बनाए थे। तमीम ने 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की कई जीत में अहम भूमिका निभाई है। अब तक मुशफिकुर ने बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 शतक ठोके हैं।
कैसा रहा शनिवार का मैच
शनिवार के मैच की बात की जाए तो मुशफिकुर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके थे साथ ही पाकिस्तान के पास 301 रनों की बढ़त भी थी। जिसके बाद उन्होंने शादमान इस्लाम के साथ 52 रनों की कमाल की साझेदारी की, इस्लाम ने अपने पारी में 183 गेंदों पर 93 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए थे। रहीम ने इसके बाद लिटन दास के साथ मिलकर 114 रनों की पार्टनरशिप की थी।
टेस्ट मैच के चौथे दिन में मुशफिकुर ने 200 गेंदों में अपनी शतकिय पारी को अंजाम दिया। कुल मिलाकर रहीम ने 341 गेंदों में 191 रनों की शानदार पारी खेली थी। आपको बता दें, मुशफिकुर टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसी के साथ, 6000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाजी बनने के करीब हैं।
Created On :   24 Aug 2024 8:11 PM IST