आठ साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे मिचेल स्टार्क, टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेलेंगे लीग

आठ साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे मिचेल स्टार्क, टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेलेंगे लीग
  • साल 2015 के बाद नहीं लिया लीग में हिस्सा
  • साल 2014 में किया था आईपीएल में डेब्यू

डिजिटल डेस्क मुंबई। मौजूदा समय में कई खिलाड़ी फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलने के लिए अपनी नेशनल टीम का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ देते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं। जो अपने देश की ओर से खेलने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाईजी लीग आईपीएल का हिस्सा नहीं बनते हैं। लेकिन करीब आठ साल से इंडियन प्रीमियर लीग से दूर रहने वाले मिचेल स्टार्क दुनिया की सबसे मुश्किल टी-20 लीग के 17वें सीजन यानि आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप की करेंगे तैयारी

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार मिचेल स्टार्क ने अगले साल आईपीएल में वापसी को लेकर कहा, ''करीब 8 साल हो गए हैं। मैं निश्चित रूप से अगले साल वापसी करूंगा। इससे टी20 विश्व कप के लिए भी मदद मिलेगी। आईपीएल में खेलना एक अच्छा अवसर होगा और इसके बाद टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना अहम होगा। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा मौका है।'' स्टार्क के इस बयान से साफ है कि वो अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आईपीएल में वापसी करने वाले हैं।

आईपीएल के दो सीजन खेले स्टार्क

पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से इंटनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आने वाले मिचेल स्टार्क पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। स्टार्क ने साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। जिसके बाद अगले दो आईपीएल सीजन उन्होंने बैंगलुरु के लिए 27 मैचों में 34 विकेट हासिल किए। लेकिन साल 2015 सीजन के बाद उन्होंने कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार स्टार्क

वहीं अगर मिचेल स्टार्क के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी-20 मैचों में 73 विकेट, 110 वनडे मैचों में 219 विकेट और 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट हासिल किए हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 23 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है। जबकि बल्ले से भी उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 2500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं।

Created On :   7 Sept 2023 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story