पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर के पास हैट्रिक जड़ने का गोल्डन चांस, 2 अगस्त को लौटेंगी मैदान में, ओलंपिक में 2 मेडल जीत रचा इतिहास
- मनु भाकर ने ओलंपिक में जिताए 2 पदक
- हैट्रिक बनाने का है चांस
- 2 अगस्त को मनु लौटेंगी मैदान में वापस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में लगातार 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रचा है। मनु के पास गोल्ड मेडल जीतने का एक मौका और है। ऐसा करने पर वह हैट्रिक बना सकती हैं। मनु पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किए हैं। उन्होंने 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर पेरिस ओलंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य मेडल जीता। साथ ही, इतिहास रच दिया है। बता दें, 1900 ओलंपिक में ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक हासिल किया था। लेकिन यह जीत आजादी से पहले दर्ज की गई थी।
Bronze for team India in the 10m Air Pistol Mixed Team match!
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2024
Manu and Sarabjot with some fantastic shooting to land India's second medal of the #Paris2024Olympics! pic.twitter.com/WhFPY7mNa7
दक्षिण कोरिया को पछाड़ा
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में दक्षिण कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से मात दी है। साथ ही, भारत को दूसरा मेडल दिलवाया। वहीं, इससे पहले मनु ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में कांस्य जीता था।
2 अगस्त को मनु लौटेंगी मैदान में
मनु 2 अगस्त को एक बार फिर से खेल के मैदान में उतरेंगी। मनु के पास तीसरा मेडल जीतने का मौका है। ऐसा करते ही वह हैट्रिक जड़ देंगी। 2 अगस्त को वह 25 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में उतरेंगी।
तीसरा मेडल लाने की कोशिश में है मनु
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद जब मनु से 2 अगस्त के मुकाबले की बात की गई तो उन्होंने हैट्रिक जड़ने की बात कही। मनु ने कहा कि वह हैट्रिक बनाने के लिए पूरी जी-जान लगा देंगी और पदक जीतने की कोशिश करेंगी। इसी के साथ मनु ने मेडल जीतने की खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रही हूं। सभी लोगों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मनु का कहना है कि उन्होंने और सरबजोत सिंह ने पूरी कोशिश की और अंत तक मैदान में बने रहे।
From Tokyo’s heartbreak to historic triumph!
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
Manu Bhaker is now the first Indian woman athlete to win two medals in a single Olympics. Catch more action LIVE on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema!#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/JMMLIb67lY
बता दें, सरबजोत सिंह के मुताबिक मुकाबला बहुत कठिन था और उन्होंने मुकाबले के दौरान काफी दबाव भी महसूस किया।
भारत की स्टार्टिंग खराब
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सरबजोत ने पहला शॉट 8.5 था। वहीं, मनु ने 10.2 बनाया। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने 20.5 स्कोर किया और 2.0 से आगे निकल गए। बता दें, पहला सेट हारने के बाद मनु ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सिर्फ 3 बार दस से कम स्कोर बनाया और जीत हासिल की।
Created On :   30 July 2024 6:03 PM IST