Kho Kho World Cup 2025: नेपाल को मात देकर टूर्नामेंट में भारत ने की अपने अभियान की शानदार शुरुआत, 47-37 से अपने नाम किया मुकाबला

नेपाल को मात देकर टूर्नामेंट में भारत ने की अपने अभियान की शानदार शुरुआत, 47-37 से अपने नाम किया मुकाबला
  • नेपाल को मात देकर टूर्नामेंट में भारत ने की अपने अभियान की शानदार शुरुआत
  • 47-37 से अपने नाम किया मुकाबला
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स कर रहा टूर्नामेंट की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शानदार जीत के साथ खो खो विश्व कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की है। नेपाल के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 42-37 से जीत दर्ज की। कप्तान और टीम वजीर प्रतीक वायकर की अगुआई में भारत की टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम किया।

भारत की शानदार शुरुआत करते हुए केवल 60 सेकंड में नेपाल के पहले तीन डिफेंडरों को घेर लिया था। मैच में आगे भारत ने प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप की शानदार उड़ान वाली छलांगों की मदद से टर्न 1 में तीन मिनट शेष रहते हुए 14 अंकों की विशाल बढ़त हासिल कर लिया था। इसी के साथ टीम नेपाल के दो डिफेंडरों को भी आउट करने में सफल रही थी।

टीम के लिए सचिन भार्गो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार स्काईडाइव करते हुए ब्रेक के समय भारत के स्कोर को 24 टच पॉइंट तक पहुंचा दिया था। जिसकी वजह से नेपाल को बड़ा नुकसान हुआ था। दरअसल, सचिन के स्काईडाइव की वजह से विपक्षी टीम 'ड्रीम रन' हासिल करने से चूक गए।

नेपाल को टर्न 2 में छह अंक हासिल करने के लिए लगभग दो मिनट की आवश्यकता थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने जोरदार वापसी की। साथ ही उन्होंने भारतीय डिफेंडरों को ड्रीम रन हासिल करने से भी रोक लिया था। जिसकी वजह से नेपाल अपने टर्न के दौरान 20 अंक हासिल कर चुकी थी। नेपाल के ऑलराउंडर जोगेंद्र राणा मुख्य आक्रामक खिलाड़ी के रूप में उभरे, उन्होंने दो डाइव सहित चार अंक हासिल किए, जिससे उनकी टीम को प्रतिस्पर्धा में बने रहने में काफी मदद मिली थी।

बताते चलें, खो खो विश्व कप 2025 का पहला ड्रीम रन नेपाल के भरत सारू ने हासिल किया, लेकिन उनका यह प्रयास टीम के लिए सफल साबित नहीं हुआ क्योंकि भारत इस समय तक 24 अंकों से 42 अंकों पर पहुंच गया था। जिससे मेजबान टीम की बढ़त खेल के चौथे टर्न में 21 अंकों की हो गई थी।

झलक बीके ने टर्न 4 में नेपाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने एक बार फिर अंतर को पांच अंकों तक कम करने में सफल रही थी। हालांकि, यह देर से बढ़त टीम इंडिया को प्रभावशाली जीत हासिल करने से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थी, जिससे मेजबान देश को खो खो विश्व कप 2025 में एक शानदार शुरुआत हासिल हुई।

Created On :   14 Jan 2025 3:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story