इंग्लैंड क्रिकेट: जेम्स एंडरसन ने किया बड़ा एलान, वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
- जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास एलान
- लॉर्ड्स में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
- 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा मैच
डिजिटल डेस्क, लॉर्डस। विश्व क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज दिग्गज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। जेम्स एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई के महीने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेलेंगे। यह वही मैदान है जहां एंडरसन ने 20 साल पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज का यह टेस्ट मैच 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि 700 टेस्ट विकेट के एवरेस्ट पर पहुंचने वाले वह पहले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने इसी साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में 700 टेस्ट विकटों का मुकाम हासिल किया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का एलान
लगभग दो दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे जेम्स एंडरसन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का एलान किया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा, "लॉर्ड्स में इन गर्मियों में खेला जाना वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। उस खेल में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जिसे मैं बचपन से पसंद करता था। मेरे लिए ये 20 साल काफी अविश्वसनीय रहे। मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा। लेकिन मुझे पता है कि अब इस खेल से हटने और दूसरों को मौका देने का सही समय है। उनके सपनों को वैसे ही साकार करें जैसे मेरे हुए क्योंकि इससे बड़ी कोई अनुभूति नहीं है।"
अपने पोस्ट में जेम्स एंडरसन ने आगे कहा, "डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार एवं समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद, जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया। मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने सालों से मेरा समर्थन किया है। यह हमेशा बहुत मायने रखता है।"
बेमिसाल रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकोनॉमी से 700 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 32 फाइव विकेट हॉल और 3 टेन विकेट हॉल दर्ज हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से पीछे हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 187* टेस्ट- 700* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
Created On :   11 May 2024 6:49 PM IST