IPL 2025 Live: शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद संजू-ध्रुव की जोड़ी ने संभाली राजस्थान रॉयल्स की पारी, 100 रनों के पार पहुंचाया टीम का स्कोर

- दूसरे मैच में होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत
- आरआर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
- हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रमीयिर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी रविवार 23 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एसआरएच के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 23 March 2025 5:03 PM IST
16 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में 16 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 16 ओवरों में एसआरएच ने 3 विकेटों के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 4:56 PM IST
15 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 4:53 PM IST
समाप्त हुई नीतिश कुमार रेड्डी की पारी
एसआरएच के बल्लेबाज नीतिश कुमार रेड्डी 15वें ओवर में महीश तीक्षणा के शिकार हो गए। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 30 रन बनाए थे।
- 23 March 2025 4:51 PM IST
200 रनों के पार पहुंचा एसआरएच का स्कोर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने ये उपलब्धि 15वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल की।
- 23 March 2025 4:49 PM IST
14 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने 14 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 4:41 PM IST
किशन ने 13वें ओवर में जड़ा अर्धशतक
मुकाबले के 13वें ओवर में एसआरएच के बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 50 रनों का आंकड़ा 25 गेंदों में पार किया। बता दें, 13 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 13 ओवरों में एसआरएच ने 2 विकेटों के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 4:36 PM IST
12 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी एसआरएच ने 12 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम की ओर से क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और नीतिश कुमार रेड्डी मौजूद हैं।
- 23 March 2025 4:29 PM IST
11 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
मुकाबले में पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी एसआरएच की टीम ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।
- 23 March 2025 4:23 PM IST
एसआरएच को लगा बड़ा झटका
मुकाबले में एसआरएच के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 10वें ओवर में तुशार देशपांडे का शिकार हो गए। इस दौरन उन्होंने टीम के लिए 67 रन बनाए थे।
- 23 March 2025 4:19 PM IST
9 ओवरों के बाद एसआरएच का स्कोर
मुकाबले में 9 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 9 ओवरों में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।
Created On :   23 March 2025 2:47 PM IST